सिर्फ पुरुषों को अपना शिकार बनाती हैं ये बीमारियां, रखें ध्यान

हेल्थ डेस्क: मेडिकल साइंस की बात करें तो कुछ बीमारी ऐसी हैं जिसका शिकार पुरुष सबसे ज्यादा होते हैं। इसलिए सभी पुरुषों को इन बीमारियों के बारे में सही जानकारी होनी चाहिए ताकि पुरुष खुद का ख्याल रख सके। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे उन बीमारियों के बारे में जिसका शिकार पुरुष सबसे ज्यादा होते हैं। तो आइये इसके बारे में जानते हैं विस्तार से। 
गंजेपन :
गंजेपन की समस्या पुरुषों में ही अधिक होती है। इसका कारण मेल हॉर्मोन्स को माना जाता है। खासतौर पर टेस्टोस्टेरोन हार्मोन इसके लिए जिम्मेदार होता है। इसलिए पुरुषों को अपने खान पान और फिटनेस पर विशेष ध्यान देना चाहिए। 

प्रोस्टेट कैंसर :
यह पुरुषों के प्रजनन तंत्र की एक एग्जोक्राइन ग्लैंड है। यह ग्लैंड ब्लैडर के नीचे और रेक्टम के सामने की तरफ स्थित होती है। इस ग्लैंड की कोशिकाओं में पनपनेवाला कैंसर शुरुआत में पुरुषों के यूरिन सिस्टम को डिस्टर्ब करता है। जिससे पुरुषों के सीने में दर्द की समस्या बनी रहती हैं। 

फेफड़ों का कैंसर :
एक रिपोर्ट के अनुसार, कैंसर से मरनेवाले पुरुषों की संख्या में सबसे अधिक लोग फेफड़ों के कैंसर के कारण मरते हैं। इसके प्रारंभिक लक्षणों में सांस फूलना, खांसी में खून आना, कमजोरी और थकान बने रहने जैसे लक्षण शामिल हैं।

सीजोफ्रेनिया :
यह दिमाग की एक बीमारी है, जिसकी कई अलग-अलग स्टेज होती हैं। इनमें डेल्यूजन ऑफ इनफेडिलिटी यानी बेवफाई का भ्रम और डेल्यूजन ऑफ पर्सिक्यूशन यानी उत्पीड़न का भ्रम जैसी मानसिक बीमारियां ज्यादातर पुरुषों को ही अपना शिकार बनाती हैं। इससे पुरुषों को सावधान रहना चाहिए। 

0 comments:

Post a Comment