हेल्थ डेस्क: सर्दियों के मौसम में बहुत से लोगों को बार-बार होठ फटने की समस्या होती हैं। इससे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं। कई बार होठ इतने ज्यादा फट जाते हैं की उससे ब्लड तक आने लगता हैं। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे कुछ ऐसे देसी उपाय के बारे में जिस उपाय को अपना कर आप होठ फटने की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं। तो आइये इसके बारे में जानते हैं विस्तार से।
जैतून का तेल :
अगर आप होठ फटने की समस्या से परेशान रहते हैं तो आप जैतून तेल व वैसलीन को मिलाकर होंठों पर मसाज करें। इससे उनमें नमी बनी रहेगी, जिससे आपको बार-बार होठ फटने की यह प्रॉब्लम नहीं होगी। इससे होठों पर भी निखार आएगा।
एलोवेरा जेल :
होंठों को मुलायम बनाने के लिए एलोवेरा जेल से मसाज करें। ऐसा करने से होंठों का रूखापन के साथ डार्कनेस भी खत्म होगी। साथ हीं साथ बार-बार होठ फटने की समस्या से भी छुटकारा मिल जायेगा। इसलिए आप इस देसी उपाय को जरूर आजमाएं।
शहद :
सर्दियों के मौसम में अगर आपको बार बार होठ फटने की समस्या हो रही हैं तो आप रोजाना रात को सोने से पहले अपने होठों पर शहद और ग्लिसरीन मिक्स करके लगाएं। इससे आराम मिलेगा तथा होठ फटने की समस्या दूर हो जाएगी।
देसी घी :
अगर आपके होठ बार-बार फट रहें हैं तो आप रात में सोते समय अपने होठ पर देसी घी लगा कर सो जाएँ और सुबह उसे साफ़ कर लें। इससे आपके होठ मुलायम होंगे तथा होठों का फटना कम हो जायेगा।
मलाई :
बार-बार होठ फट रहे हैं तो आप मलाई को 10 मिनट तक होठों पर लगाएं और फिर गुनगुने पानी में या रूई से साफ करें। दिन में 2 बार ऐसा करने से आपको खुद फर्क महसूस होने लगेगा और आपकी ये समस्या दूर हो जायेगा।
0 comments:
Post a Comment