हाइपर सोनिक मिसाइल क्या है, जानें इसकी खूबियां

साइंस डेस्क: आपने अक्सर हाइपर सोनिक मिसाइल के बारे में सुना होगा। लेकिन क्या आप जानते हैं की हाइपर सोनिक मिसाइल क्या हैं और इस मिसाइल की खासियत क्या हैं। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे की हाइपर सोनिक मिसाइल क्या हैं और इसे क्यों दुनिया का सबसे खतरनाक मिसाइल माना जाता हैं। तो आइये इसके बारे में जानते हैं विस्तार से। 
आपको बता दें की हाइपर सोनिक मिसाइल दुनिया का सबसे खतरनाक मिसाइल होता हैं। इनकी खासियत ये होती है कि इसमें क्रूज और और बैलिस्टिक मिसाइल दोनों की ही खूबियां शामिल होती हैं। जो इससे ताकतवर बनाती हैं। इस मिसाइल की रफ़्तार आवाज की गति से भी तेज होता हैं। 

बैलिस्टिक मिसाइल धरती के वायुमंडल से बाहर जा कर एक पैराबोलिक पाथ में जाती है और फिर से धरती के वायुमंडल में प्रवेश करती है। इस तरह की मिसाइल की रेंज करीब तीन से सात हजार किमी तक होती है। इन्‍हें हाइपरसोनिक एचजीवी भी कहा जाता है। ये वायुमंडल में निचले स्तर पर उड़ती है और इस कारण इसे इंटरसेप्ट करना भी आसान नहीं होता है।

हाइपर सोनिक मिसाइल रडार के पकड़ में नहीं आती हैं। यह किसी भी मिसाइल सिस्टम को ध्वस्त करने में सछम हैं। यह मिसाइल 5 से 7 मैक की गति तक उड़ान भर सकती हैं। 

आपको बता दें कि इस दुनिया के कई देशों ने बैलिस्टिक मिसाइल को रोकने के लिए मिसाइल डिफेंस सिस्‍टम बनाया हुआ है, लेकिन हाइपरसोनिक एचजीवी को इससे रोकना आसाना नहीं है। फिलहाल अमेरिका, रूस, और चीन के पास ही एचजीवी की क्षमता है।

0 comments:

Post a Comment