हेल्थ डेस्क: आयुर्वेदिक विज्ञान की बात करें तो आज के इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में बहुत से पुरुष मर्दाना ताकत खो चुकें हैं। जिससे उनके वैवाहिक जीवन में कई तरह की परेशानियां जन्म ले रही हैं। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे ऐसे घरेलू औषधि के बारे में जिस औषधि को आजमा कर पुरुष मर्दाना ताकत को बढ़ा सकते हैं। तो आइये इसके बारे में जानते हैं विस्तार से।
समाग्री :
सफ़ेद मूसली 30 ग्राम,
काली मूसली 30 ग्राम,
स्काकुल मूसली 30 ग्राम,
सेमल मूसली 30 ग्राम,
रुमी मस्तगी 30 ग्राम,
सालम पंजा 30 ग्राम,
पीला शतावर 30 ग्राम,
काले कौंच 30 ग्राम,
तुलसी बीज 30 ग्राम,
अश्वगंधा 30 ग्राम,
गूलर फल 30 ग्राम,
शिलाजीत 30 ग्राम,
औषधि बनाने की विधि।
आप इन सभी सामग्री को मिक्सी में पीसकर इसका चूर्ण बना लें। इसके बाद आप इसे छोटी छोटी पुड़िया बना लें ताकि इसे खाने में आसानी हो। आप प्रतिदिन एक पुड़िया शाम को गर्म दूध के साथ सेवन करें। इससे मर्दाना ताकत में जबरदस्त वृद्धि होगी।
इस्सके फायदे।
1 .अगर आप रोजाना इसका सेवन करते हैं तो ये वीर्य के पतलेपन को दूर कर वीर्य को गाढ़ा बनाता हैं। साथ ही साथ इससे शीघ्रपतन की समस्या दूर हो जाती हैं।
2 .इसके सेवन से प्राइवेट पार्ट में ब्लड का सर्कुलेशन तेज हो जाता हैं। जिससे इरेक्शन में कोई परेशानी नहीं आती हैं।
3 .यह औषधि पुरुषों के शरीर में शुक्राणुओं को भी बढ़ाने का काम करता हैं। जिससे पुरुषों को पिता बनने में कोई परेशानी नहीं होती हैं।
4 .इसके सेवन करने से शरीर की स्टेमिना बढ़ जाती हैं तथा शारीरिक कमजोरी और थकान से भी छुटकारा मिल जाता हैं।

0 comments:
Post a Comment