साइंस डेस्क: साइंस की बात करें तो आज के वर्तमान समय प्रदूषण का लेवल दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा हैं। जो इंसान के हेल्थ के लिए सबसे खतरनाक हैं। आज इसी विषय में साइंस के अनुसार जानने की कोशिश करेंगे कुछ ऐसे पौधे के बारे में जिन पौधों को घर में लगाकर घर की हवा को शुद्ध कर सकते हैं। तो आइये इसके बारे में जानते हैं विस्तार से।
ऐरेका पाम :
साइंस के अनुसार ऐरेका पाम हवा से फार्मेल्डिहाइड, कार्बन डाइऑक्साइड और कार्बन मोनोऑक्साइड जैसी जहरीली गैसों को दूर करता है और शुद्ध ऑक्सिजन देता है। अगर आप अपने पूरे घर में ऑक्सिजन की कमी नहीं होना देना चाहते है तो इसके कम से कम 4 से 5 पौधे लिविंग रूम में लगाएं। इससे आपका घर प्रदूषण मुक्त हो जायेगा।
तुलसी का पौधा :
साइंस के अनुसार यह एक ऐसा पौधा हैं जो 24 घंटे में 20 घंटे ऑक्सिजन और चार घंटे ओजोन गैस का उत्सर्जन करता है। यह वातावरण में कॉर्बन मोनोऑक्साइड, कार्बन डाइऑक्साइड व सल्फर डाइऑक्साइड को अवशोषित कर वातावरण को शुद्ध बनाने में सहायक होता है। इसलिए आप इस पौधों को घर में लगाकर घर के वातावरण को प्रदूषण मुक्त कर सकते हैं।
पीस लिली :
साइंस के अनुसार यह पौधा हवा में मौजूद हानिकारक और बीमारी पैदा करने वाले कणों को दूर भगाकर हवा को शुद्ध करने में मदद करता है। इतना ही नहीं यह पौधा रात को भी ऑक्सिजन ही उत्सर्जित करता है। जिससे आपके घर में ऑक्सीजन की कमी नहीं होगी और आपका घर प्रदूषण मुक्त रहेगा।
रबड़ प्लांट :
आपको बता दें की रबड़ प्लांट में ऑर्गेनिक कंपाउंड फॉर्मलडिहाइड से वातावरण को मुक्त करने की क्षमता होती है। घर में भी इन्हें सोफे या बेड के नजदीक रख सकते हैं। यह आपके स्वास्थ्य के लिहाज से भी अच्छा रहेगा। यह प्लांट हवा में मौजूद विषैले कणों को दूर करते हुए वायु को शुद्ध करता है। इससे वातावरण साफ़ और प्रदूषण मुक्त रहता हैं।
0 comments:
Post a Comment