हेल्थ डेस्क: आयुर्वेदिक विज्ञान की बात करें तो इस दुनिया में जीतनी भी दवाएं बनाई जाती हैं वो किसी ना किसी पौधा या घास के द्वारा बनाई जाती हैं। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे एक ऐसे घास के बारे में जो शीघ्रपतन का बाप होता हैं। इसके सेवन करने से शीघ्रपतन की समस्या हमेसा हमेसा के लिए समाप्त हो जाती हैं। साथ ही साथ इससे पुरुषों के शारीरिक स्टेमिना में भी वृद्धि होगी हैं। तो आइये इसके बारे में जानते हैं विस्तार से।
दूब घास :
हमारे आस पास दिखाई देने वाला दूब खास एक अच्छा शक्तिवर्धक औषधि हैं। इसका वानस्पतिक नाम Cynodon dactylon हैं। इस घास में आयरन, मेग्नेशियम, जिंक, कॉपर और फाइबर की मात्रा अधिक होती हैं जो पुरुषों के यौन परेशानी के लिए लाभकारी साबित होती हैं। इसके सेवन से शीघ्रपतन और कमजोरी की समस्या तुरंत दूर हो जाती हैं। इससे पुरुषों के शारीरिक स्टेमिना में भी वृद्धि होती हैं। इससे पुरुष लंबे समय तक यौन संबंध बनाने में सफल रहते हैं। साथ शरीर में ताकत भी बनी रहती हैं। इसलिए पुरुषों को इसका सेवन करनी चाहियें।
इसके फायदे।
1 . दूब के रस को हरा रक्त कहा जाता है। इसे पीने से एनीमिया ठीक हो जाता है। साथ ही साथ शरीर में आयरन और हीमोग्लोबिन की कमी नहीं होती हैं।
2 ,दूब घास शरीर में प्रतिरोधक क्षमता को उन्नत करने में सहायक होती है। इसमें एन्टीवायरल और एन्टी माइक्रोबियल (रोगाणुरोधी बीमारी को रोकने की क्षमता) गुण होने के कारण यह शरीर के किसी भी बीमारी से लड़ने की क्षमता बढ़ाता है।
3 .वीर्य के पतलेपन और स्पर्म काउंट की समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप दूब घास के रस को गर्म दूध के साथ इसका सेवन करें।
4 .यौन ताकत को बढ़ाने के लिए ये बहुत लाभकारी होता हैं। इससे इरेक्शन संबंधित परेशानी दूर हो जाती हैं तथा शरीर में नई ताकत आती हैं।
5 .महिलाओं में जो माँ बच्चों को दूध पिला रही है, उनके लिये लाभकारी है क्योंकि ये प्रोलेक्टिन हार्मोन को उन्नत करने में भी मदद करती है।
0 comments:
Post a Comment