हेल्थ डेस्क: मेडिकल साइंस की बात करें तो एक मर्द के जीवन में कई समय ऐसा आता हैं जब उन्हें महिलाओं से भी ज्यादा दर्द होता हैं। आज इसी विषय में एक शोध के द्वारा जानने की कोशिश करेंगे की मर्द को कब-कब दर्द होता हैं। तो आइये इसके बारे में जानते हैं विस्तार से।
यूरिन के दौरान :
एनबीसी में प्रकाशित शोध की मानें तो इस दुनिया में कई सारे पुरुषों को युरीन के दौरान तेज दर्द और युरीन का रंग बदलना होता हैं। जिसे पुरुष नजरअंदाज कर देते हैं। युरीन के दौरान दर्द को मर्द हल्के में न लें और तुरंत डॉक्टरी जांच करवाएं।
कमर में दर्द :
शोध की मानें तो इस दुनिया में 70 फीसदी से ज्यादा पुरुषों के लिए कमर दर्द की समस्या होना आम हैं। ये समस्या दफ्तर में गलत तरीके से बैठना, बाइक या कार बहुत अधिक चलाना, आदि के कारण होता हैं। ज्यादा तर मर्द इस दर्द को नजरअंदाज कर देते हैं।
सीने में दर्द :
मेन्स हेल्थ में प्रकाशित शोध की मानें तो आमतौर पर पुरुष हार्ट अटैक के दौरान होने वाले दर्द के प्रति लापरवाही बरतते हैं जिससे हार्ट अटैक से मरने वाले पुरुषों के मामले महिलाओं से अधिक होते हैं। पुरुष अपने जीवन के हर परेशानी को नजरअंदाज कर देते हैं।
ऊसन्धि (ग्रॉइन) में दर्द :
यह दर्द ज्यादा तर पुरुषों को यूरिन के दौरान होता हैं। ये दर्द टेस्टिकल्स से जुड़ी किसी विशेष समस्या का संकेत है। ऐसे में अगर आपको इस भाग पर लंबे समय तक दर्द हो तो इसे डॉक्टर को बताने में संकोच न करें। ये मर्द के लिए परेशानी की वजह बन सकता हैं।
0 comments:
Post a Comment