बहुत भाग्यशाली हैं तीन टांगों वाला मेंढक, घर में इसे जरूर रखें

धर्म डेस्क: फेंगसुई की बात करें तो तीन टांगों वाला मेंढक सकारात्मक शक्ति का प्रतीक होता हैं। इसे घर में रखने से घर की नकारात्मक शक्तियां दूर हो जाती हैं और इंसान के जीवन में खुशियों की दस्तक होती हैं। आज इसी विषय में फेंगसुई के द्वारा जानने की कोशिश करेंगे की बहुत भाग्यशाली हैं तीन टांगों वाला मेंढक, घर में जरूर रखें। तो आइये इसके बारे में जानते हैं विस्तार से। 
1 .फेंगशुई में तीन टांगों वाला मेंढक बहुत भाग्यशाली माना जाता है। यह मेंढक अपने मुंह में सिक्के लिए हुए होता है। घर पर इसे रखने से वास्तु दोष दूर होने के साथ घर में तरक्की होती है तथा इंसान के जीवन में धन दौलत की कभी भी कमी नहीं होती हैं। 

2 .आपको बता दें की इस मेढ़क को अपने घर के भीतर मुख्य दरवाजे के आसपास रखना चाहिए। मेंढक को किचन या शौचालय के भीतर ना रखें। ऐसा करने से वास्तु दोष दूर होने के बजाय दुर्भाग्य को बढ़ावा मिलता है तथा जीवन में परेशानी आती हैं। 

3 .फेंगशुई वास्तु शास्त्र भारतीय वास्तु शास्त्र से काफी मिलता-जुलता है। फेंगसुई के अनुसार तीन टांगों वाला मेंढक घर में रहने से इंसान के भाग्य खुल जाते हैं तथा उस घर में रहने वाले लोगों के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि आती हैं। 

4 .अगर आप तीन टांगों वाला मेंढक अपने घर में रखते हैं तो इससे आपके सारे दुख-दर्द दूर हो जायेंगे तथा आपके कष्टों से भी मुक्ति मिल जाएगी। 

5 .अगर आप बिजनेस करते हैं तो आप बिजनेस वाले स्थान पर इसे रख सकते हैं। इससे आपको बिजनेस व्यापार में तरक्की मिलेगी। साथ ही साथ आपको जीवन में समृद्धि प्राप्त होगी। 

0 comments:

Post a Comment