खेल डेस्क: भारतीय टीम ने आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में चोटी पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। विराट कोहली की अगुआई में भारतीय टीम लगातार अच्छा परफॉर्मेस कर रही हैं। जिसके कारण ICC टेस्ट चैंपियनशिप में भारत टॉप पर कायम हो गया हैं।
आपको बता दें की पिछले कुछ समय में भारतीय टीम ने अभी तीन टेस्ट सीरीज खेली हैं और सभी टेस्ट सीरीज में जीत हासिल की है। भारत ने इन सीरीज में सात मैच खेले हैं और हर बार कोहली ऐंड कंपनी विजेता साबित हुई है। जिससे आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में भारत चोटी पर कायम हैं।
ICC टेस्ट टीम रैंकिंग।
टीम अंक
भारत 360
ऑस्ट्रेलिया 116
न्यूजीलैंड 60
श्रीलंका 60
इंग्लैंड 56
पाकिस्तान 0
वेस्ट इंडीज 0
बांग्लादेश 0
साउथ अफ्रीका 0
कैसे मिलता है रैंकिंग।
आपको बता दें की हर सीरीज के कुल 120 पॉइंट्स होते हैं। जो हर सीरीज में मैचों के आधार पर तय होते हैं। एक दो टेस्ट मैच की सीरीज में अधिकतम 60 अंक हासिल किए जा सकेंगे जबकि पांच मैचों की सीरीज में हर मैच से अधिकतम 24 अंक हासिल किए जा सकते हैं। टाई मैचों में जीत के मुकाबले आधे अंक मिलेंगे। वहीं ड्रॉ होने पर जीत के एक-तिहाई अंक मिलेंगे।
वहीं आईसीसी ने घोषणा की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में धीमे ओवर-रेट के लिए अंक काटे जाएंगे। मैच के बाद हर कम ओवर के लिए टीम के दो अंक काटे जाएंगे।
0 comments:
Post a Comment