बवासीर(पाइल्स) का आ गया काल, इस औषधि से 100% होगा ठीक

हेल्थ डेस्क: आयुर्वेदिक औषधि बवासीर(पाइल्स) को दूर करने के लिए सबसे लाभकारी साबित होता हैं। इससे शरीर पर कोई साइड इफेक्ट नहीं होता हैं और बवासीर की समस्या जड़ से खत्म हो जाती हैं। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे कुछ ऐसे औषधि के बारे में जो औषधि बवासीर(पाइल्स) को 100% ठीक कर देगा। तो आइये इसके बारे में जानते हैं विस्तार से। 
बवासीर(पाइल्स) को ठीक करने की औषधि। 
1 .आयुर्वेद के अनुसार बड़ी इलायची 40 से 50 ग्राम ले और इसे तवे पर भून कर चूर्ण बना ले। हर रोज सुबह खाली पेट पानी के साथ इस चूर्ण के सेवन से पाइल्स ठीक होने लगते है। इसे बवासीर का काल माना जाता हैं। इससे बवासीर की समस्या जड़ से खत्म हो जाती हैं। 

2 .अगर खूनी बवासीर की समस्या हैं तो नारियल की जटा जला कर इसकी राख बना ले और इसकी 3 ग्राम मात्रा 1 कप दही या फिर लस्सी में मिला कर सेवन करे। दिन में 3 बार इस घरेलू नुस्खे को करने पर खूनी पाइल्स और इसके दर्द से आराम मिलने लगेगा। साथ ही साथ जलन और सूजन की समस्या भी खत्म हो जाएगी। 

3 .बवासीर के मस्से का उपचार के लिए 70 से 80 ग्राम अरंडी के तेल को गर्म करे और इसमें 10 ग्राम कपूर मिला ले। मस्सों को साफ पानी से धो कर इस तेल से मस्सों की हल्की मालिश करे। दिन में दो बार इसको करने से मस्से की सूजन, दर्द, खुजली और जलन से राहत मिलेगी। साथ ही साथ मस्से झाड़ कर गिर जाएंगे इसलिए आप इस औषधि को आजमा सकते हैं। इससे बवासीर(पाइल्स) 100% ठीक हो जायेगा। 

0 comments:

Post a Comment