ढीलाढाला गुप्तांग को बनाएं सख्त और मजबूत, 1 बार खाएं ये औषधि

हेल्थ डेस्क: आयुर्वेदिक विज्ञान की बात करें तो जैसे जैसे पुरुषों की उम्र बढ़ती हैं उनका गुप्तांग ढीलाढाला हो जाता हैं। जिससे पुरुष अपने पार्टनर को पूरी संतुष्टि नहीं दे पाते हैं। साथ ही साथ संबंध के दौरान उन्हें इरेक्शन प्राप्त नहीं होता हैं। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे कुछ ऐसे औषधि के बारे में जिस औषधि के सेवन से पुरुष अपने ढीलाढाला गुप्तांग को सख्त और मजबूत बना सकते हैं। तो आइये इसके बारे में जानते हैं विस्तार से। 
1 .कनक बीज 15 ग्राम। 

2 .खसखस 10 ग्राम। 

3 .तुलसी बीज 15 ग्राम। 

4 .अश्वगंधा 10 ग्राम। 

5 .भिंडी बीज 15 ग्राम। 

6 .सालब मिश्री 10 ग्राम। 

आप इस सभी सामग्री को पिस्का पाउडर बनाएं इसमें ज़रूरत के अनुसार शहद मिलाकर इसे छोटी छोटी गोली बना लें और प्रतिदिन एक गोली का सेवन करें। 

इसके फायदे। 
अगर आपके गुप्तांग ढीलाढाला हैं तो आप प्रतिदिन गुनगुने पानी या गर्म दूध के साथ एल गोली लें। इससे गुप्तांग का ढीलापन खत्म हो जाएगा। साथ ही साथ गुप्तांग सख्त और मजबूत होगा। 

इस औषधि के सेवन करने से शारीरिक और मानसिक स्थिति अच्छी रहेगी। साथ ही साथ तनाव और चिंता से छुटकारा मिल जाएगा। 

इससे गुप्तांग के सारे नस खुल जाएंगे और उनमे ब्लड का सर्कुलेशन भी तेजी के साथ होगा। जिससे गुप्तांग में मजबूती आएगी और मर्दाना ताकत भी बढ़ जाएगी। 

इस औषधि के सेवन करने से शारीरिक स्टैमिना में भी वृद्धि होगी और आप लंबे समय तक प्रेम संबंध एन्जॉय करेंगे।

0 comments:

Post a Comment