बिहार में 660 पदों पर नौकरी करने का मौका, स्नातक करें आवेदन

न्यूज डेस्क: बिहार में नौकरी करना चाहते हैं तो आपको बता दें की बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति ने विभिन्न श्रेणी के कुल 660 पदों को भरने के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत काउंसलर, हेल्थ कंसल्टेंट, डिस्ट्रिक्ट कम्युनिटी मोबिलाइजर, ऑडियोमेट्रिक असिस्टेँट समेत अन्य पदों पर भर्तियां की जाएंगी। उम्मीदवार ऑनलाइन के द्वारा आवेदन करें।  
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि : 17 मार्च 2020 

काउंसलर,
पदों की संख्या : 579
योग्यता : किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से सोशल वर्क/सोशियोलॉजी/साइकोलॉजी में बैचलर डिग्री प्राप्त होनी चाहिए। 
वेतन : 15,000 रुपये। 

डिस्ट्रिक्ट अर्बन हेल्थ कंसल्टेंट,
पदों की संख्या : 13 
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से पब्लिक हेल्थ मास्टर डिग्री हो अथवा पब्लिक हेल्थ/हॉस्पिटल मैनेजमेंट/हेल्थ मैनेजमेंट/हेल्थ केयर मैनेजमेंट की विशेषज्ञता के साथ दो वर्षीय एमबीए/पीजी डिप्लोमा होनी चाहिए। 
वेतन : 35,000 रुपये। 

डिस्ट्रिक्ट कम्युनिटी मोबिलाइजर, 
पदों की संख्या : 26 
योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से सोशल वर्क में मास्टर डिग्री हो अथवा रूरल डेवलपमेंट की विशेषज्ञता के साथ किसी भी विषय में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री होनी चाहिए।
वेतन : 20,000 रुपये। 

ऑडियोमेट्रिक असिस्टेंट,
पदों की संख्या : 11
योग्यता : मान्यता प्राप्त स्कूली शिक्षा बोर्ड से बारहवीं पास होने के साथ ही ऑडियोलॉजी में एक वर्षीय डिप्लोमा होना चाहिए। 
वेतन : 15,000 रुपये। 

इंस्ट्रक्टर (हियरिंग इंपेयर्ड चिल्ड्रेन), 
पदों की संख्या : 11
योग्यता : बारहवीं पास होने के साथ ही ऑडियोलॉजी में न्यूनतम एक वर्षीय डिप्लोमा होना चाहिए। 
वेतन : 15,000 रुपये। 

डेंटल हाइजीनिस्ट, 
पदों की संख्या : 10
योग्यता : बायोलॉजी विषय के साथ पास हो और डेंटल टेक्निशियन/डेंटल हाइजीनिस्ट/डेंटल मेकेनिक में डिप्लोमा कोर्स किया होना चाहिए।  
वेतन : 15,000 रुपये। 

डेंटल असिस्टेंट, 
पदों की संख्या : 10 
योग्यता : इन पदों पर आवेदन के लिए दसवीं की परीक्षा पास होने के साथ ही डेंटल असिस्टेंट का छह से 12 महीने का कोर्स किया होना चाहिए। 
वेतन : 10,500 रुपये। 

आयु सीमा  : 
न्यूनतम 18 और अधिकतम 37 वर्ष। इसकी गणना एक जनवरी 2020 के आधार पर होगी। 

आवेदन शुल्क : 
सामान्य/ईडब्ल्यूएस/बीसी/एमबीसी और अन्य राज्यों के सभी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 500 रुपये।
बिहार के एससी/एसटी/दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों के लिए 250 रुपये। 

चयन प्रक्रिया : 
इन पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन शैक्षणिक योग्यता में प्राप्त अंकों और साक्षात्कार में प्रदर्शन के आधार पर मेधा सूची तैयार कर किया जाएगा। 

आवेदन प्रक्रिया : 
वेबसाइट (www.statehealthsocietybihar.org) पर जाएँ और आवेदन करें। 

0 comments:

Post a Comment