बच्चे भी हो रहे कैंसर के शिकार, इन लक्षणों के दिखते ही हो जाएंं सावधान

आज के वर्तमान समय में हर उम्र के लोग कैंसर का शिकार हो रहें हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन के एक रिपोट के अनुसार बच्चे में भी कैंसर की बीमारी उत्पन हो रही हैं। इसलिए सभी व्यक्ति को इसके बारे में जानकारी होनी चाहिए। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे बच्चों के शरीर के कुछ ऐसे लक्षणों के बारे में जो लक्षण दिखाई दे तो ये संकेत के संकेत हो सकते हैं। तो आइये इसके बारे में जानते हैं विस्तार से।
1 .अगर आपके बच्चे को सिरदर्द (सुबह उल्टी होने के साथ), चक्कर आना, संतुलन में समस्या, देखने, सुनने या बोलने में समस्या, लगातार उल्टियां होना। जैसे परेशानी दिखाई दे तो इसे भूलकर भी नजरअंदाज ना करें और तुरंत डॉक्टर की सलाह लें। क्यों की ये संकेत ब्रेन कैंसर होने के हो सकते हैं।

2 .अगर बच्चे में चलने में संतुलन बिगड़ना, आंखों में बदलाव आना (आंखें नम रहना), शरीर के विभिन्न हिस्सों में दर्द रहना। जैसे परेशानी होती हैं तो ये कैंसर बीमारी के संकेत हो सकते हैं। इस संकेत को आप भूलकर भी नजरअंदाज ना करें और तुरंत किसी अच्छे डॉक्टर की सलाह लें ताकि इस समस्या से छुटकारा मिल सके।

3 . अगर बच्चों में गले और कांख की लिम्फ नोड्स यानी कि लसीकापर्व में सूजन आना, तेजी से वजन कम होना, बुखार, रात में पसीना आना, कमजोरी होना। जैसे लक्षण दिखाई दें तो आप सावधान हो जाएं और तुरंत किसी अच्छे डॉक्टर से संपर्क करें। क्यों की ये संकेत कैंसर होने के हो सकते हैं। इसे भूलकर भी नजरअंदाज ना करें।

0 comments:

Post a Comment