दिल्ली हिंसा पर रोहित शर्मा का बड़ा ब्यान, कही दिल छू लेने वाली बात

न्यूज डेस्क: पिछले कुछ दिनों से राजधानी दिल्ली में नागरिकता बिल के विरोध में हुए प्रदर्शनों में अब तक 28 लोगों की मौत हो चुकी है और अभी मामला काफी हद तक शांत हो चुका है। देश के कई लोग शांति बनाये रखने की अपील कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस मौके पर लोगों से कई बार शांति बनाए रखने की अपील की है। 
आपको बता दें की वर्तमान में भारत के सबसे लोकप्रिय क्रिकेटर रोहित शर्मा आमतौर पर ऐसे मामलों से दूर रहते हैं लेकिन इस बार उन्होंने दिल्ली हिंसा के मामले पर बड़ा बयान दिया है। रोहित शर्मा ने दिल्ली हिंसा को गलत करार देते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही सब कुछ सामान्य हो जाएगा। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि यह अच्छा दृश्य नहीं है और उन्हें जल्द सब ठीक होने की उम्मीद है। रोहित का ये ट्वीट लोगों को बहुत पसंद आ रहा और लोग इसकी तारीफ कर रहे हैं। 

कल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी हिंसा ग्रस्त इलाकों का दौरा किया और लोगों से बातचीत भी की। साथ ही साथ उन्होंने राजघाट जा कर प्राथना की। प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता रजनीकांत नई दिल्ली हिंसा को केंद्रीय गृह मंत्रालय की असफलता करार दिया और उनके इस बयान की अभिनेता कमल हासन ने भी तारीफ की। 

0 comments:

Post a Comment