स्टाफ नर्स सहित कई पदों पर निकली भर्ती, सैलरी होगी 45 हजार

न्यूज डेस्क: अगर आप स्टाफ नर्स बनना चाहते हैं तो आपको बता दें की जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण समिति, बसीरहाट ने स्टाफ नर्स, लेबोरेट्री टेक्नीशियन, आईसीटीसी काउंसलर, टेक्निकल सुपरवाइजर, कालाज़र ट्रीटमेंट सुपरवाइजर आदि विभिन्न पदों पर आवेदन मांगे हैं। इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन के द्वारा आवेदन करें। 
आवेदन करने की अंतिम तिथि : 15 मार्च 2020 

पदों का नाम :         पदों की संख्या। 
तकनीकी पर्यवेक्षक – 01 पद

आईसीटीसी काउंसलर - 01 पद

प्रयोगशाला तकनीशियन - 01 पद

पूर्णकालिक चिकित्सा अधिकारी - 03 पद

स्टाफ नर्स - 08 पद

विशिष्ट सलाहकार - 01 पद

जिला कार्यक्रम सहयोगी - 01 पद

कालाजार ट्रीटमेंट सुपरवाइजर (केटीएस) - 03 पद

शैक्षिक योग्यता। 
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की योग्यता पदों के अनुसार अलग अलग निर्धारित की गयी हैं। 

 आवेदन करने के लिए लिंक : basirhathealthdistrict.in.

0 comments:

Post a Comment