न्यूज डेस्क: नागरिकता कानून को लेकर पुरे देश में जगह जगह पर धरना प्रदर्शन हो रहा हैं। इसी बिच बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीएए पर खुलेतौर पर कहा, "सीएए पर बिल 2003 में संसद में सर्वसम्मति से पास हुआ। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि संसद की स्टैंडिंग कमेटी ने इस बिल को मंजूर किया था। स्टैंडिंग कमेटी ने कहा था कि पाकिस्तान के अल्पसंख्यकों को नागरिकता मिलनी चाहिए। उस वक्त प्रणब मुखर्जी, लालू प्रसाद स्टैंडिंग कमिटी में थे. मनमोहन सिंह ने इसके पक्ष में राज्य सभा में बोला था। सीएए का मामला सुप्रीम कोर्ट में है और इस पर जैसा आदेश आएगा वैसा पालन करेंगे।
आपको बता दें की नीतीश कुमार ने लोगों को कहा की आप CAA को लेकर अपने दिमाग में किसी भी प्रकार की नकारात्मक विचार ना लाएं। क्यों की इससे किसी भी व्यक्ति की नागरिकता नहीं जाने वाली हैं। कहा की ये देश सभी का हैं। चाहे वो किसी भी धर्म के लोग क्यों ना हो।
वहीं गांधी मैदान में नीतीश कुमार जब भाषण दे रहे थे तभी दर्शक दीर्घा में बैठे कुछ लोगों ने सीएम के विरोध में प्रदर्शन करना शुरू कर दिया और सभा में नीतीश मुर्दाबाद के नारे लगने लगे। हालांकि नीतीश कुमार ने बोलना जारी रखा। दरअसल सबसे आगे दरोगा के असफल अभ्यर्थी पर्चा लीक मामले को लेकर नारेबाजी करने लगे।

0 comments:
Post a Comment