पीएम मोदी से मिलने के बाद केजरीवाल का बड़ा बयान, बढ़ी राजनीतिक हलचल

न्यूज डेस्क: दिल्ली में कुछ दिनों से हो रही हिंसा शांत हो गयी हैं। इसी बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात किये और उन्होंने दिल्ली के बार चर्चा की दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने इस तीसरे कार्यकाल के दौरान पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।
आपको बता दें की दोनों नेताओं के बीच यह मुलाकात संसद में हुई और इस दौरान दोनों नेताओं के बीच कोरोना वायरस से निपटने और दिल्ली में फैली हिंसा से निपटने के तरीकों के बारे में बातचीत हुई। बातचीत के बाद केजरीवाल ने मिडिया को इसके बारे में जानकारी दी। 

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद कहा कि दिल्ली देश की राजधानी है और यहां इस प्रकार के दंगे नहीं होने चाहिए। पीएम मोदी देश में शांति चाहते हैं। उन्होंने कड़े शब्दों में कहा कि दिल्ली दंगों के लिए जो भी जिम्मेदार है चाहे वह किसी भी धर्म, जाति या पार्टी से संबंध रखता हो उसे किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।उन्होंने दिल्ली पुलिस की तारीफ करते हुए कहा कि दिल्ली पुलिस ने जो तत्परता दिखाई है वह तारीफ के काबिल है। केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार एक दूसरे के साथ मिलकर काम करेगी। 

0 comments:

Post a Comment