न्यूज डेस्क: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस का खौफ बढ़ता जा रहा हैं। आपको बता दें की दिल्ली से सटे नोएडा में कोरोना वायरस का खौफ पांव पसारता जा रहा हैं। नोएडा के नामी शिव नाडर स्कूल को कोरोना वायरस के फैलने के डर से एहतियातन तीन दिनों के लिए बंद कर दिया हैं।
स्कूल प्रबंधन का कहना है कि दो स्टूडेंट सहित 5 लोग इस बीमारी की जांच के दायरे में हैं और उनकी जांच ग्रेनो के जिम्स आयुर्वेद कॉलेज में हो रही हैं। दअरसल, इटली से आये व्यक्ति में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी और उस व्यक्ति ने आगरा में पार्टी रखी थी जिसमें इस स्कूल के दो बच्चे सहित 5 लोग शामिल हुए थे।
इस बीच सीएमओ डॉ. अनुराग भार्गव ने नोएडा और ग्रेटर नोएडा की 1000 से ज्यादा कंपनियों नोटिस दिया है। कंपनियों से कहा गया है कि जो कर्मचारी विदेश से लौट रहे हैं, उनकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को तुरंत दे। सीएमओ ने ईरान, सिंगापुर चीन समेत 13 देशो से लौटने वाले लोगो की स्क्रीनिंग का आदेश भी दिया हैं ताकि इन लोगों की स्क्रीनिंग की जा सके।
नियाभर में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 3000 के पार हो गई हैं। अब तक इस संक्रमण से 89 हजार से ज्यादा लोग इससे प्रभावित हैं। लगातार बढ़ रही मौत के कारण विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चिंता जताई है। WHO इस रोग से बचाव के उपाय और संक्रमण के लक्षण के बारे में लगातार लोगों को जागरुक कर रहा हैं। भारत सरकार ने भी लोगों को इसके लिए जागरूक रहने की बात कहीं हैं।

0 comments:
Post a Comment