कोरोना वायरस दुनियाभर में अपना पांव पसार रहा है। अबतक 3000 से ज्यादा लोगों की मौत का कारण बन चुके इस वायरस ने भारत में भी दस्तक दे दी है। देश में अबतक कई लोग इस वायरस से ग्रसित हो गए हैं। लेकिन गर्मी के मौसम आते ही लोगों को इस वायरस से छुटकारा मिल सकता हैं। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे की कैसे गर्मी का मौसम आते ही कोरोना वायरस खत्म हो जाएगा। तो आइये इसके बारे में जानते हैं विस्तार से।
कोरोना वायरस : विशेषज्ञ बताते हैं कि COVID-19 यानी कोरोना वायरस के प्रसार के लिए ठंड का मौसम या कम तापमान अनुकूल होता है। पेंसिल्वेनिया स्टेट यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर इन्फेक्शियस डिजीज डायनेमिक्स की निदेशक एलिजाबेथ मैकग्रा के अनुसार कोरोना सर्दियों से जुड़ा वायरस है जो कि कम तापमान में ज्यादा फैलता है। जैसे ही गर्मी का मौसम आएगा ये वायरस खत्म हो जाएगा और लोगों को इससे छुटकारा मिल जाएगा।
फोर्टिस अस्पताल के डिपार्टमेंट ऑफ पल्मोनोलॉजी एंड स्लीप डिसऑर्डर के निदेशक विकास मौर्या और अन्य स्वास्थ्य विशेषज्ञों के मुताबिक गर्मी में कोरोनावायरस के प्रसार में रोक लगेगी। जिन इलाकों में तापमान कम था या सर्दी का मौसम था, वहीं कोरोनावायरस का ज्यादा असर देखा गया हैं। इससे अनुमान लगाया जा सकता हैं की गर्मी इस वायरस को दूर कर देगा।
डॉयचे वेले में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, गर्म वातावरण में अपने आप को बचाए रखना विषाणुओं के लिए चुनौती होती है। विषाणुओं पर काम करने वाले वैज्ञानिक थॉमस पीट्समन के मुताबिक कोरोना वायरस बाहरी ओर से चर्बी की परत से घिरा हुआ है। उसकी इस परत के पास गर्मी को झेलने की शक्ति नहीं होती है। जैसे ही तापमान बढ़ने लगता है, वायरस आसानी से खत्म हो जाता है।
0 comments:
Post a Comment