कोरोना वायरस से बचना है तो याद रखें WHO की ये बातें

कोरोना वायरस की समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं। इसे लेकर WHO भी चिंतित हैं। उन्होंने लोगों को इससे बचने की सलाह दी हैं। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे WHO के कुछ ज़रूरी बातों के बारे में जिस बातों को आजमा कर आप कोरोना वायरस की समस्या से बच सकते हैं। तो आइये इसके बारे में जानते हैं विस्तार से।
1. WHO के अनुसार मुंह को मास्क से अच्छी तरह कवर करके रखें और मुंह, आंख या नाक को बार-बार न छुएं।

2. हाथों को बार-बार सैनेंटाइजर से अच्छी तरह साफ करें। इससे कोरोना वायरस होने की सम्भावना कम जाती हैं।

3 .वैसे लोग जो फ्लू से संक्रमित हैं। उन लोगों से कम से कम 6 फीट की दूरी बनाकर रखें। उनके नजदीक जाना खतरनाक हो सकता हैं।

4 . अगर किसी व्यक्ति को सर्दी, जुकाम, बुखार और कफ की समस्या होती हैं तो तुरंत चेकअप करवाएं।

5 . साफ-सफाई का खास ध्यान रखें और कमरे को गर्म रखने की कोशिश करें।क्यों की अधिक तापमान पर कोरोना वायरस खत्म हो जाता हैं।

6 . WHO के अनुसार ऐसे शहरों में ट्रैवलिंग करने से बचे जहां कोरोना फैला हुआ है।

7. इस्तेमाल किए हुए नैपकिन, टिश्यू पेपर इत्यादि खुले में न फैंकें।

8. बाहर से घर लौटें तो हाथ धोए बगैर कुछ न खाएं।

9 .इम्यून सिस्टम को मजबूत करने के लिए डाइट में हेल्दी चीजें शामिल करें।

0 comments:

Post a Comment