न्यूज डेस्क: भारत में कोरोना वायरस धीरे धीरे बढ़ता जा रही हैं जो भारत के लिए एक चिंता का विषय हैं। भारत सरकार ने इस वायरस से लड़ने के लिए कमर कस ली हैं। आपको बता दें की भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) ने बीमा कंपनियों से ऐसी पॉलिसियां लाने को कहा है जिनमें कोरोना वायरस के इलाज का खर्च भी ‘कवर’ हो। जिससे मरीजों की मदद की जा सके।
जरूरत आधारित स्वास्थ्य बीमा कवर उपलब्ध कराने के तहत बीमा कंपनियां विभिन्न उत्पादों से संबंधित बीमारियों के लिए उत्पाद उपलब्ध करा रही हैं। इनमें मच्छरों आदि से होने वाली बीमारियां शामिल हैं। देश में कोरोना वायरस के 28 मामलों की पुष्टि हुई है।
बीमा नियामक ने बीमा कंपनियों से कहा है कि वे कोरोना वायरस के इलाज से संबंधित दावों का तेजी से निपटान करें। इरडा ने कहा कि जिन मामलों में अस्पताल में भर्ती होने का खर्च कवर हो, बीमा कंपनियां यह सुनिश्चित करें कि कोविड-19 से संबंधित मामलों का तेजी से निपटान किया जाए। आपको बता दें की वर्तमान में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों को हेल्थ बीमा का लाभ नहीं मिलता हैं।

0 comments:
Post a Comment