CAA को लेकर अमित शाह का ललकार, ममता बनर्जी पर साधा....

न्यूज डेस्क: गृहमंत्री अमित शाह ने आज कोलकाता में रैली को संबोधित किया और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने CAA को लेकर लोगों को बताया की इस कानून को किसी भी कीमत पर बापस नहीं किया जायेगा। इसे देश के सभी राज्यों को लागू करना होगा।  
आपको बता दें की बंगाल की रैली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर बरसे। उन्होंने कोलकाता के शहीद मीनार मैदान में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी CAA लेकर आए, इससे लाखों बंगालियों को नागरिकता मिलती है। 

शाह ने बताया की ममता दीदी ने इसका विरोध किया। बंगाल में दंगे कराएं, ट्रेनें जला दी गईं। इस दौरान उन्होंने दावा किया कि बीजेपी 2021 के विधानसभा चुनाव में दो तिहाई बहुमत से जीत दर्ज करेगी और पश्चिम बंगाल में भाजपा की सरकार बनेगी। 

उन्होंने आगे कहा, ''मैं सवाल पूछने आया हूं कि हम नागरिकता देना चाहते हैं और आप इसका विरोध क्यों कर रही हो। आपको घुसपैठिए ही अपने लगते हैं। मैं बताने आया हूं कि 70 साल से जो शरणार्थी यहां आए हैं हम उनको नागरिकता देकर रहेंगे.''

0 comments:

Post a Comment