न्यूज डेस्क: आज के वर्तमान समय में आईएएस बनने का क्रेज शहर और गांव दोनों जगह के छात्रों में एक जैसा हैं। लेकिन पिछले कुछ सालों के रिकॉड को देखें तो शहर के छात्रों पर गांव के छात्र भारी नजर आते हैं। आज इसी विषय में UPSC के द्वारा जारी एक रिपोट के अनुसार जानने की कोशिश करेंगे की शहर नहीं गांव के छात्र सबसे ज्यादा आईएएस बनते हैं। तो आइये इसके बारे में जानते हैं विस्तार से।
साल 1970 से लेकर 1980 तक के UPSC के रिकॉड को देखें तो उस समय शहर के रहने वाले 94 फीसदी छात्र
आईएएस बनते थे। वहीं गांव के मात्र 6 फीसदी छात्र आईएएस बनते थे। दोनों के बीच काफी अंतर देखने को मिलता था।
लेकिन वहीं 1990 के दशक में UPSC के आंकड़े में में काफी कमी आई और शहर के 60 फीसदी छात्र आईएएस बने और वहीं गांव के 40 फीसदी छात्र आईएएस बने।
अगर बात हम पिछले कुछ सालों की करें तो पिछले कुछ सालों में गांव से विलोग करने वाले छात्रों का प्रतिशत बढ़कर 57 प्रतिशत हो गया तो वहीं शहर के रहने वाले छात्रों का प्रतिशत 43 फीसदी हो गया हैं। इस आंकड़ों में हर साल बदलाव देखने को मिल रहा हैं।
आज के समय में UPSC के एग्जाम पर गांव के छात्रों का दबदवा बढ़ता जा रहा हैं। जिसका सबसे बड़ा कारण मेहनत और लगन हैं।

0 comments:
Post a Comment