न्यूज डेस्क: जो लोग RRB NTPC एग्जाम के लिए अप्लाई किए थे उन्हें बहुत जल्द अच्छी खबर मिल सकती हैं। क्यों की खुद रेल मंत्री पीयूष गोयल ने इसके बारे में जानकारी दी है। करीब एक साल से परीक्षा की तारीख व एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे करोड़ों उम्मीदवारों के लिए ये बेहद जरूरी खबर है।
आपको बता दें की 11 मार्च 2020 को रेल मंत्री ने लोकसभा में जानकारी दी है। दरअसल, मंत्री पीयूष गोयल से सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने लोकसभा में सवाल पूछा कि 'नोटिफिकेशन जारी होने के एक साल बाद भी रेलवे भर्ती बोर्ड एनटीपीसी और ग्रुप डी की परीक्षा (RRB NTPC and Group D exam dates) क्यों नहीं कराई है?'
आरआरबी एनटीपीसी के लिए देशभर से कुल 1,26,30,885 (करीब 1.26 करोड़) उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए रेलवे में करीब 1.3 लाख पद भरे जाने हैं। लोकसभा में पूछे गए इस सवाल का रेल मंत्री ने जबाब दिया।
रेल मंत्री ने लिखित जवाब देते हुए बताया है। उन्होंने कहा है कि 'रेलवे की भर्तियों के लिए एग्जामिनेशन कंडक्टिंग एजेंसी (ECA) बनाने की प्रक्रिया चल रही है। इसके लिए टेंडर निकाले जा चुके हैं। ईसीए बनने के बाद ही परीक्षा की तारीखों की घोषणा की जाएगी।
0 comments:
Post a Comment