न्यूज डेस्क: अगर आप UPSC की तैयारी कर रहे हैं तो आपको बता दें की संघ लोक सेवा आयोग (UPSC - Union Public Service Commission) की ओर से अभ्यर्थियों राहत की खबर है। यूपीएससी ने पहली बार उन अभ्यर्थियों को खास सुविधा दी है जिन्होंने इस बार सिविल सेवा परीक्षा के लिए आवेदन किया है। ये सुविधा पहली बार दी गई है। इससे कुछ लोगों को फायदा हो सकता हैं।
क्या है सुविधा ?
यूपीएससी ने पहली बार सिविल सेवा के लिए आवेदन कर चुके अभ्यर्थियों को ये सुविधा दी है कि वे चाहें तो अपना आवेदन वापस ले सकते हैं। इसके लिए लिंक भी सक्रिय कर दिया गया है। इच्छुक उम्मीदवार 18 मार्च 2020 शाम 6 बजे तक आवेदन वापस लेने के लिए रिक्वेस्ट भेज सकते हैं।
आपको बता दें की इस सुविधा का लाभ वे अभ्यर्थी उठा सकते हैं जिन्होंने आवेदन की प्रक्रिया पूरी की थी। उन्हें इसके लिए रजिस्ट्रेशन के समय दी गई रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी की जरूरत पड़ेगी। उस मोबाइल नंबर व ईमेल आईडी पर आयोग द्वारा अलग-अलग ओटीपी (OTP - One Time Password) भेजा जाएगा। दोनों ओटीपी सत्यापित होने के बाद ही आवेदन वापस लेने का रिक्वेस्ट स्वीकार किया जाएगा। हालांकि UPSC ने ये भी कहा है कि जमा शुल्क वापस करने का कोई प्रावधान नहीं है। इसलिए आवेदन वापस ले लिए जाने के बावजूद अभ्यर्थियों को उनके द्वारा जमा किया गया शुल्क वापस नहीं किया जाएगा।
आवेदन वापस लेने के लिए लिंक :
https://upsconline.nic.in/wdappmainmenu2.php
0 comments:
Post a Comment