पटना जंक्शन को निजी हाथ में सौंपने की तैयारी, जानिए पूरी खबर

न्यूज डेस्क: केंद्र की मोदी सरकार देश के कई जंक्शन को निजी हाथों में सौंपने की तैयारी कर रही हैं। इसके लिस्ट में पटना जंक्शन भी शामिल हैं। मिली जानकारी के मुताबिक दो बड़ी कंपनियां पटना जंक्शन को लेने के लिए दिलचस्पी दिखा रही हैं।  
खबर के अनुसार यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर कुछ ट्रेनों को निजी हाथों में देने का निर्णय लिया गया है। इसके बाद अब जंक्शन को भी निजी हाथों में सौपा जा रहा हैं। इसके लिए देश के 25 जंक्शन की लिस्ट तैयार की गई हैं। 

पूर्व-मध्य रेल के जीएम ने बताया कि स्टेशन के रखरखाव व ट्रेनों की धुलाई से लेकर स्टेशन परिसर की पार्किंग, सफाई, ट्रेनों में पानी भरने, स्टेशन को रोशन करने, प्लेटफॉर्म पर फूड स्टॉल लगाने के लिए निजी कंपनियों को दिया जाएगा। उन्होंने कहा की निजी कंपनियों को ट्रेन परिचालन अथवा ट्रेन टिकट बुकिंग की जिम्मेदारी नहीं दी जाएगी। 

0 comments:

Post a Comment