न्यूज डेस्क: बिहार में कोरोना का संकट बढ़ता जा रहा हैं। लेकिन यहां के लोगों में कोई सुधार नहीं हो रही हैं। सरकार के बार-बार चेतावनी के बाद भी बिहार में लोग मास्क नहीं पहन रहें। जिससे लोगों में संक्रमण फ़ैलाने का खतरा बना हुआ हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक बिहार में मास्क नहीं पहनने के आरोप में लोगों से 28 लाख से अधिक जुर्माना बसूला गया है। पिछले 15 दिनों में करीब 17 हजार ऐसे लोग पकड़े गए जो बगैर मास्क के चल रहे थे। अधिकारियों का कहना है कि प्रत्येक व्यक्ति को मास्क लगाने की अनिवार्यता की गई है फिर भी लोगों की लापरवाही जारी रही।
इसी को देखते हुए बिहार पुलिस एक्शन मूड में आ गई हैं। अब मास्क नहीं पहनने वालों को जुर्माना के साथ साथ सख्त कारवाई की जाएगी। पुलिस लोगों से अपील कर रही हैं की घर से निकलते समय आप मास्क जरूर पहने। इससे आपके के साथ साथ दूसरों लोग भी कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं होंगे।
0 comments:
Post a Comment