न्यूज डेस्क: बिहार में JEE मेन, नीट और एनडीए परीक्षाओं को देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे ने ट्रेन चलाने का फैसला लिया हैं ताकि छात्रों को एग्जाम सेंटर पर जाने में ज्यादा परेशानी का सामना करना ना पड़ें। साथ ही साथ छात्र समय पर सेंटर पहुंच सकें।
इसी सन्दर्भ में रेल मंत्री पियूष गोयल ने कहा है की बिहार में JEE Mains, NEET व NDA में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा सेंटर तक आने-जाने की सुविधा हेतु भारतीय रेलवे ने 2 से 15 सितंबर तक 20 जोड़ी MEMU/DEMU स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।
कौन-कौन ट्रेन चलेगी।
03249 पटना भभुआ,
02568 पटना सहरसा,
3228 राजेंद्र नगर सहरसा,
03226 राजेंद्र नगर जयनगर,
03234 दानापुर राजगीर
03206 पाटलिपुत्र सहरसा
05550 पटना जयनगर,
05714 पटना कटिहार,
03249 पटना भभुआ,
ट्रेन से यात्रा करने वाले लोग ऑनलाइन या ऑफलाइन के द्वारा ट्रेन टिकट ले सकते हैं। यात्रा के दौरान कोरोना गाइडलाईन के नियमों का पालन करना होगा।
0 comments:
Post a Comment