सीएम योगी ने युवाओं के लिए किया बड़ा ऐलान, अब जल्द मिलेगी नौकरी

न्यूज डेस्क: यूपी के बढ़ती बेरोजगारी को दूर करने के लिए सीएम योगी ने बड़ा एलान किया हैं ताकि राज्य में रहने वाले युवाओं को जल्द से जल्द नौकरी मिल सके और उन्हें नौकरी मिलने में किसी प्रकार के दिक्कत का सामना करना ना पड़ें।

खबर के मुताबिक सीएम योगी ने कहा है की केंद्र की तरह UP में भी सभी भर्ती परीक्षाओं के लिए एक एजेंसी का गठन किया जाए। इस गठन के बाद यूपी में भी  सभी भर्ती परीक्षाओं के संचालन के लिए सिर्फ एक एग्जाम लिया जायेगा और लोगों को इसके आधार पर ही नौकरी मिलेगी।

उन्होंने कहा है की जल्द से जल्द इस एजेंसी का गठन किया जाये। साथ ही साथ प्रदेश सरकार के विभागों और उपक्रमों में भर्ती परीक्षाएं नियमित एवं समयबद्ध ढंग से होनी चाहिए। ताकि युवाओं को समय पर नौकरी मिल सके।

आपको बता दें की यूपी में नौकरी के लिए कई सारे विभाग हैं। वर्तमान समय में उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग, उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड, बेसिक शिक्षा विभाग जैसे कई विभाग हैं। जिनके द्वारा भर्ती निकाली जाती हैं।

0 comments:

Post a Comment