देश के इन राज्यों में भारी बारिश के आसार, मौसम विभाग की चेतावनी

न्यूज डेस्क: मौसम विभाग के मुताबिक देश के कई राज्यों में भारी बारिश हो सकती हैं। इसके लिए देश के अलग-अलग राज्यों के लिए अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही साथ लोगों के लिए चेतावनी भी जारी की गई हैं। ताकि लोग बारिश के समय अपने घर में रह सकें।

तेलंगाना में होगी भारी बारिश।
मौसम विभाग के अनुसार तेलंगाना में भारी बारिश हो सकती हैं। यहां बाढ़ के आहात बने हुए हैं। जिससे यहां की सरकार अलर्ट पर हैं। आपको बता दें की तेलंगाना के कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होने की संभावना है।

बिहार में होगी भारी बारिश।
बिहार में रहने वाले लोगों को आज फिर बारिश का सामना करना पड़ सकता हैं। खबर के मुताबिक पटना अंचल सहित पूरे बिहार में आज भारी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने कहा है कि इस दौरान वज्रपात की भी संभावनाएं है। इसलिए लोगों को सावधान रहनी चाहिए।

मौसम विभाग के अनुसार अगले 2 घंटों में हरियाणा के नारनौल, महेंद्रगढ़, चरखी, दादरी और भिवानी व आसपास के इलाकों में हल्की बारिश हो सकती हैं। इन इलाकों में भी बारिश की सम्भावना दिखाई दे रही हैं।

0 comments:

Post a Comment