रेलवे ने रातों रात लिया फैसला, 7 मई से नहीं चलेगी ये 16 ट्रेने

न्यूज डेस्क: ट्रेन से सफर करने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। मिली जानकारी के मुताबिक रेलवे 7 मई से कई ट्रेनों का परिचालन बंद करने जा रहा हैं। इसको लेकर रेलवे की ओर से नोटिश भी जारी कर दिया गया हैं। इसके बारे में सभी लोगों को सही जानकारी होनी चाहिए ताकि उन्हें बाद में किसी भी तरह के परेशानी का सामना करना ना पड़ें।

रेलवे ने रातों रात लिया फैसला, 7 मई से नहीं चलेगी ये 16 ट्रेने

ट्रेन नंबर 02339/02340  हावड़ा धनबाद एक्सप्रेस रद। 

ट्रेन  नंबर 02019/ 02020 हावड़ा रांची एक्सप्रेस भी रद। 

ट्रेन नंबर 03027/03028 हावड़ा आजिमगंज स्पेशल एक्सप्रेस। 

ट्रेन नंबर 03047/03048 हावड़ा रामपुरहाट एक्सप्रेस। 

ट्रेन नंबर 03117/ 03118 कोलकाता लालगोला एक्सप्रेस। 

ट्रेन नंबर 03401/03402 दानापुर -भागलपुर एक्सप्रेस। 

ट्रेन नंबर 04418 दिल्ली हाथरस किला अनारक्षित एक्सप्रेस। 

ट्रेन नंबर 04417 हाथरस किला दिल्ली एक्सप्रेस। 

ट्रेन नंबर 04420 गाजियाबाद मथुरा अनारक्षित एक्सप्रेस। 

ट्रेन नंबर 04419 मथुरा गाजियाबाद अनारक्षित एक्सप्रेस। 

ट्रेन नंबर 04184 दिल्ली टुंडला एक्सप्रेस। 

ट्रेन नंबर 04183 टुंडला दिल्ली एक्सप्रेस। 

ट्रेन नंबर 04414 नई दिल्ली अलीगढ़ अनारक्षित एक्सप्रेस। 

ट्रेन नंबर 04415 अलीगढ़ दिल्ली अनारक्षित एक्सप्रेस। 

कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए रेलवे ने इन ट्रेनों का परिचालन रद्द करने का फैसला किया हैं। अगर आप इन ट्रेनों से यात्रा करने की प्लानिंग कर रहे थे तो आप इसके बारे में अधिक जानकारी IRCTC की वेबसाइट से प्राप्त कर लें।

0 comments:

Post a Comment