गया में मिला ब्लैक फंगस के संदिग्ध मरीज, ANMMCH में भर्ती

न्यूज डेस्क: बिहार में ब्लैक फंगस का फैलाव तेजी के साथ हो रहा हैं। बिहार के कई जिलों में प्रतिदिन ब्लैक फंगस के मरीज मिल रहे हैं। जिससे राज्य सरकार की टेंशन बढ़ गई हैं तथा सरकार इस संक्रमण को रोकने के लिए कई बड़े फैसले ले रही हैं।

ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार के गया में ब्लैक फंगस के एक संदिग्ध मरीज मिला हैं। जिससे जिले में हड़कंप मच गया हैं। बता दें की संदिग्ध मरीज गया जिले के मानपुर प्रखंड के अमरा गांव का रहने वाला है।  एक सप्ताह से इनके आंख में समस्या थी और निजी किलनिक में इनका इलाज चल रहा था।

बता दें की गया के ANMMCH में इनको भर्ती कराया गया हैं। एनएमएमसीएच के ब्लैक फंगस वार्ड में डॉक्टरों की टीम इनपर विशेष नजर रख रही हैं। डॉक्टरों की मानें तो इन्हे कोरोना नहीं हुआ था। वहीं जांच में पता चला कि उसे डायबिटीज भी है

वहीं मरीज को डाइबिजिट के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। फिलहाल ब्लैक फंगस के संदिग्ध मरीज की जांच चल रही हैं। जांच के बाद ही ब्लैक फंगस की पुष्टि हो पाएगी। फिलहाल डॉक्टरों की टीम इनका देखभाल कर रही हैं और इन्हे दवा दी गई हैं।

0 comments:

Post a Comment