बिहार में जमीन का रसीद ऑनलाइन कैसे काटे, जानिए?
1 .आप बिहार भूमि की आधिकारिक वेबसाइट को गूगल में सर्च करें।
2 .आप होम पेज पर Online Lagan विकल्प को सेलेक्ट करें।
3 .इसके बाद ऑनलाइन भुगतान करें विकल्प को चुनें।
4 .अब आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा। उसमे लगान विवरण सही-सही भरें।
5 .इसके बाद आप जिस जमीन का रशीद काटना चाहते हैं उस रैयत का नाम देखें।
6 .आप उस नाम पर क्लिक करके ऑनलाइन लगान रसीद काटे पर आगे बढ़ें।
7 .इतना करने के बाद आप पेमेंट मोड एवं बैंक को सेलेक्ट करें। साथ ही साथ ऑनलाइन पैसा जमा करें। जो आपके जमीन का लगान हैं।
8 .जमीन के लगान भरने के बाद आपके सामने पीडीएफ फॉर्म में जमीन का रसीद आ जायेगा। जिसे डाउनलोड कर सकते हैं।
0 comments:
Post a Comment