बिहार के तीन शहरों में महंगा हुआ जमीन, जानें कीमत

न्यूज डेस्क: बिहार में शहरीकरण तेजी के साथ बढ़ रहा हैं। जिसके कारण यहां के शहरों में जमीन की कीमत भी तेजी के साथ बढ़ रही हैं। बिहार में प्रतिदिन जमीन की रजिस्ट्री भी तेजी के साथ हो रही हैं। ज्यादातर लोग शहरों में घर बनाने के लिए जमीन की खरीदारी कर रहे हैं।

ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार के गया, पटना और भागलपुर में जमीन सबसे ज्यादा महंगा हो रहा हैं। वहीं बिहार के दरभंगा और मुजफ्फरपुर में भी जमीन की कीमत तेजी के साथ बढ़ रही हैं। इन शहरों का शहरीकरण भी तेजी से हो रहा हैं।

बिहार के पटना शहर के आस पास जमीन की कीमत 40 से 50 लाख के आस पास पहुंच गया हैं। वहीं गया और भागलपुर से सटे इलाकों में जमीन की कीमत भी 40 लाख के आस पास हैं। इन शहरों में तेजी के साथ मकान बन रहे हैं और लोग घर बनाने के लिए जमीन खरीद रहें हैं।

वहीं वर्तमान समय में बिहार का दरभंगा शहर भी तेज गति से विकसित हो रहा हैं। एयरपोर्ट के चालु होने के बाद यहां जमीन की कीमत भी आसमान छूने लगी हैं। दरभंगा शहर में एम्स का भी निर्माण होने वाला हैं। इससे यहां लोग घर बनाने के लिए तेजी से जमीन खरीद रहे हैं।

0 comments:

Post a Comment