बिहार में कोरोना से मरने वालों के आश्रितों को मिलेगा 4 लाख मुआवजा, ऐसे करें आवेदन

न्यूज डेस्क: बिहार में कोरोना से मरने वालों के आश्रितों को बिहार सरकार की ओर से 4 लाख मुआवजा दिया जायेगा। इसको लेकर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने सभी जिला अधिकारियों को इस सन्दर्भ में सूची तैयार करने का आदेश दिया हैं।

ताजा रिपोर्ट के मुताबिक पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि कोरोना से मरने वालाें के आश्रितों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 4 लाख का अनुग्रह अनुदान मिलेगा। जिन लोगों का नाम सरकारी सूची में नहीं हैं और उनकी मौत कोरोना से हुई हैं वो लोग नाम दर्ज करा सकते हैं।

बता दें की यहां नाम दर्ज कराने के लिए वाट्सएप नंबर 9430244559 बनाया गया हैं। इस नंबर पर परिजन आवेदन कर सकते हैं। इस सन्दर्भ में दिशा निर्देश भी जारी किया गया हैं। अगर आपके किसी परिजन की मौत कोरोना से हुई हैं तो आप वाट्सएप कर सकते हैं। 

कैसे करें दावा: आप मृतक का नाम और उनका पूरा पता लिखे। साथ ही कोविड-19 पाॅजिटिव होने की तिथि एवं रिपोर्ट की स्थिति लिखे।  मृत्यु की तिथि और अस्पताल का नाम, होम आइसोलेशन की जानकारी लिखे। आश्रित का नाम एवं संबंध के साथ मोबाइल नंबर लिख कर वाट्सएप करें।

0 comments:

Post a Comment