बिहार: पटना समेत पांच जिलों में बालू की किल्लत

न्यूज डेस्क: बिहार में घर बना रहे लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक नदी घाटों के बंदोबस्तधारियों ने बालू घाटों का संचालन बंद कर दिया है। जिसके कारण राज्य के पांच जिलों में बालू नहीं मिल पा रहा हैं।

खबर के मुताबिक बिहार के पटना, भोजपुर, सारण, रोहतास और औरंगाबाद जिलों में बालू की समस्या उत्पन हो गई हैं। इन जिलों में बालू माफिया सक्रिय हो गये हैं और बालू की कालाबजारी कर रहे हैं। साथ ही साथ ऊंची कीमतों पर लोगों को बालू उपलब्ध करा रहे हैं।

वहीं इस सन्दर्भ में खान एवं भूतत्व विभाग के मंत्री जनक राम का कहना है की इन जिलों में बालू की कोई कमी नहीं हैं। इसे स्टोर किया गया हैं। लॉकडाउन में गाड़ियों की समस्या होने की वजह से इनको ढोकर विभाग से मान्यता प्राप्त विक्रेताओं तक पहुंचाने में दिक्कत हो रही हैं।

आपको बता दें की बिहार के पटना, भोजपुर, सारण, रोहतास और औरंगाबाद जिलों में घर बनाने वाले लोगों को बालू की किल्लत का सामना करना पड़ रहा हैं। इन जिलों में घर बनाने वाले लोगों को अधिक कीमत पर बालू खरीदने की नौबत आ गई हैं।

0 comments:

Post a Comment