बिहार में कब खुलेंगे सभी स्कूल, मंत्री ने दिया जवाब

न्यूज डेस्क: बिहार में कोरोना महामारी के बढ़ाते प्रभाव के कारण 1 जून तक लॉकडाउन लगाया गया हैं। जिसके कारण बिहार के सभी स्कूल बंद हैं। इससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही हैं तथा बच्चे ठीक तरीकों से पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में स्कूल खोले जानें के एक सवाल का जवाब देते हुए बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा है की अभी तो बिहार में लॉकडाउन है। ऐसे में स्कूल खोलने का फैसला नहीं किया जा सकता हैं। 

उन्होंने मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए ये भी कहा की सभी जानते हैं कि बच्चों की वैक्सीन का ट्रायल चल रहा है। कोरोना से बचाव का अंतिम निदान तो अभी वैक्सीन ही है। लेकिन स्कूल खोलने का फैसला कोरोना के परिस्थितियों को देखते हुए लिया जायेगा। 

शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा की क्राइसिस मैनेजमेंट कमिटी से विमर्श के बाद सरकार तय करेगी कि लॉकडाउन बढ़ाना है या नहीं। उसी हिसाब से स्कूलों का खुलना भी तय होगा। अभी फिलहाल इसपर कोई चर्चा नहीं चल रही हैं।

0 comments:

Post a Comment