बिहार में जानलेवा हुआ ब्लैक फंगस, अब तक 11 लोगों की मौत

न्यूज डेस्क: बिहार में ब्लैक फंगस का संक्रमण जानलेवा होता जा रहा हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार को पटना में ब्लैक फंगस के तीन मरीजों की मौत हुई हैं। इससे यहां ब्लैक फंगस से मरने वाले लोगों की संख्या अबतक 11 हो गई हैं।

खबर के मुताबिक पटना के आईजीआईएमएस में ब्लैक फंगस के अबतक 94 मरीज भर्ती हैं। जिनका इलाज किया जा रहा हैं। वहीं शनिवार को आईजीआईएमएस में दो लोगों की मौत भी हुई हैं। ये लोग ब्लैक फंगस से संक्रमित पाए गए थे।

वहीं पटना के एम्स में अब ब्लैक फंगस से पीड़ित कुल 85 मरीज भर्ती हो चुके हैं। जिनका इलाज किया जा रहा हैं। आपको बता दें की पटना एम्स में शनिवार को ब्लैक फंगस के चार मरीज भर्ती हुए हैं जिनका डॉक्टरों ने ऑपरेशन किया। 

पटना एम्स में अब तक ब्लक फंगस के 26 मरीजों का ऑपरेशन किया जा चुका है। इस तरह से बिहार में ब्लैक फंगस का संक्रमण बढ़ता जा रहा हैं। इस फंगस से लोगों की परेशानियां भी बढ़ती जा रही हैं तथा लोग डरा हुआ भी महसूस कर रहे हैं। 

0 comments:

Post a Comment