पटना में 50% से कम हुआ कोरोना संक्रमण, जारी हुआ लिस्ट?

न्यूज डेस्क: बिहार के पटना में रहने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर आ रही हैं। क्यों की पटना में कोरोना वायरस का संक्रमण 50% कम हो गया हैं। इससे पटना जिले का रिकवरी रेट भी बेहतर हो गया हैं तथा लोगों को कोरोना से छुटकारा भी मिलता जा रहा हैं।

खबर के मुताबिक पटना में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या अब 3569 रह गयी है। वहीं पटना के 18 प्रखंडों में एक्टिव केसों की संख्या 50 से भी कम हो गयी है। इसतरह से पटना में कोरोना संक्रमण की रफ़्तार पर ब्रेक लगती हुई दिखाई दे रही हैं।

पटना में 50% से कम हुआ कोरोना संक्रमण, जारी हुआ लिस्ट?

पटना सदर में 2551 एक्टिव कोरोना मरीज।

फुलवारीशरीफ में 214 एक्टिव कोरोना मरीज।

संपतचक में 175 एक्टिव कोरोना मरीज।

दानापुर में 144 एक्टिव कोरोना मरीज।

बाढ़ में 144 एक्टिव कोरोना मरीज।

मोकामा में 39 एक्टिव कोरोना मरीज।

मसौढ़ी में 32 एक्टिव कोरोना मरीज।

बख्तियारपुर में 30 एक्टिव कोरोना मरीज।

नौबतपुर में 28 एक्टिव कोरोना मरीज।

फतुहा में 27 एक्टिव कोरोना मरीज।

बिक्रम में 24 एक्टिव कोरोना मरीज।

पालीगंज में 24 एक्टिव कोरोना मरीज।

पंडारक में 22 एक्टिव कोरोना मरीज।

बिहटा में 18 एक्टिव कोरोना मरीज।

अथमलगोला में 16 एक्टिव कोरोना मरीज।

पुनपुन में 12 एक्टिव कोरोना मरीज।

मनेर में 12 एक्टिव कोरोना मरीज।

धनरूआ में 12 एक्टिव कोरोना मरीज।

खुसरूपुर में 11 एक्टिव कोरोना मरीज।

दुल्हिनबाजार में 10 एक्टिव कोरोना मरीज।

घोसवरी में 09 एक्टिव कोरोना मरीज।

दनियावां में 08 एक्टिव कोरोना मरीज।

बेलछी में 07 एक्टिव कोरोना मरीज।

0 comments:

Post a Comment