दरभंगा एयरपोर्ट से सबसे ज्यादा यात्रियों ने भरी उड़ान

न्यूज डेस्क: बिहार का दरभंगा एयरपोर्ट यात्रियों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा हैं। दिन प्रतिदिन यह एयरपोर्ट कामयाबी लिखता जा रहा हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक कोलकाता रीजन में कोलकाता और पटना के बाद दरभंगा एयरपोर्ट से ही सबसे ज्यादा यात्रियों ने उड़ान भरी है। 

खबर के अनुसार दरभंगा एयरपोर्ट इस मामले में ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर और छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर को भी पीछे छोड़ दिया है। इस एयरपोर्ट से प्रतिदिन मुंबई, कोलकाता, पुणे, बंगलुरु, हैदराबाद के लिए एयर सेवा शुरू की गई हैं।

बता दें की अप्रैल के महीने में ही दरभंगा एयरपोर्ट से 320 फ्लाइट की लैंडिंग और टेकऑफ हो चुकी है। सबसे बड़ी बात यह है की दरभंगा एयरपोर्ट से 8 नवंबर 2020 से 22 मई 2021 के बीच 2,21,414 यात्रियों की आवाजाही दर्ज हुई है। 

सूचना एवं जनसंपर्क सह जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने इस सन्दर्भ में जानकारी देते हुए कहा है की 16 से 22 मई के बीच यात्रियों की आवाजाही में दरभंगा एयरपोर्ट ने ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर और छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर को भी पीछे छोड़ा हैं।

0 comments:

Post a Comment