खबर के अनुसार पिछले 24 घंटे में बिहार के 30 जिलों में 50 से भी कम कोरोना के नए मामले सामने आये हैं। साथ ही साथ इन जिलों के रिकवरी रेट भी बेहतर हुए हैं। अगर कोरोना मरीजों की संख्या इसी तरह से घटती रही हैं तो यहां बहुत जल्द संक्रमण समाप्त हो जायेगा।
बिहार के 30 जिलों में 90% कम हुआ कोरोना, जानें जिलेवार आंकड़े।
मुजफ्फरपुर में 49,
मुंगेर में 45,
कटिहार में 44,
मधुबनी में 42,
सीवान में 41,
सुपौल में 40,
अरवल में 36,
किशनगंज में 34,
दरभंगा में 32,
खगड़िया में 31,
पूर्णिया में 31,
भागलपुर में 28,
वैशाली में 28,
सारण में 27,
भाेजपुर में 20,
मधेपुरा में 19,
पूर्वी चंपारण में 19,
रोहतास में 19,
लखीसराय में 17,
नवादा में 14,
पश्चिमी चंपारण में 14,
जमुई में 11,
शिवहर में 11,
सहरसा में 11,
सीतामढ़ी में 9,
बक्सर में 8,
शेखपुरा में 7,
बांका में 5,
कैमूर में 5,
जहानाबाद में 4,
0 comments:
Post a Comment