खबर के मुताबिक बाल सहायता योजना के तहत बच्चों को 1500 रुपये प्रतिमाह की राशि दी जाएगी। यह राशि बच्चों को 18 वर्ष की उम्र तक दिया जायेगा। इसको लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिशा निर्देश जारी कर दिया हैं।
बता दें की जिन बच्चों के माता-पिता में से किसी एक की भी कोरोना से मौत हुई हैं। उन्हें भी इस योजना का लाभ दिया जायेगा। इससे बच्चों को भविष्य में ज्यादा परेशानी का सामना करना नहीं पड़ेगा। साथ ही साथ सरकार इनकी देखभाल भी करेगी।
सीएम ने कहा है की जिन अनाथ बच्चे-बच्चियों के अभिभावक नहीं हैं, उनकी देखरेख बिहार सरकार के बालगृह में की जाएगी। वहीं कोरोना से अनाथ बच्चियों का बिहार के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में नामांकन कराया जाएगा। जहां ये पढ़ाई कर सकेंगे।
0 comments:
Post a Comment