बिहार में कोर्ट मैरिज करने के नियम और फीस क्या हैं, जानिए?
1 . कानून के मुताबिक दो लोग जो भिन्न धर्मों से आते है, भिन्न जाति से आते है, तथा जिनके बीच में उम्र बंधन भी हो सकते हैं। वह व्यक्ति बगैर किसी बंधन के विवाह कर सकते हैं।
2 . आपको बता दें की कोर्ट मैरेज के लिए एक आवेदन फॉर्म आता हैं। उस आवेदन फॉर्म को आपको सही-सही भरना होगा।
3 .कोर्ट मैरेज के लिए दूल्हा-दुल्हन के पासपोर्ट साइज के चार-चार फोटो। साथ ही साथ पहचान पत्र देना होता हैं। पहचान पत्र में आधार कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं आयु के प्रमाण के लिए आप दसवीं की मार्कशीट का फोटो कॉपी दे सकते हैं।
4 .कोर्ट मैरेज के दौरान लड़का और लड़की दोनों को शपथ पत्र भरना होता हैं। जिसमे ये लिखा होता है की कोई भी किसी अवैध रिश्ते में नहीं बंधा है।
5 .कोर्ट मैरेज में एक गवाह का होना भी जरुरी हैं। गवाहों की फोटो व पैन कार्ड या आधार कार्ड जमा करना होता हैं।
0 comments:
Post a Comment