सरकार के कई बड़े फैसलों के बावजूद बिहार में कोरोना का संक्रमण कम होने का नाम नहीं ले रहा हैं। इस संक्रमण से लोगों की जान भी जा रही हैं। जिसके कारण बिहार में रहने वाले लोग डरा हुआ महसूस कर रहे हैं तथा चिंतित नजर आ रहे हैं।
बिहार के किस जिले में मिले कितने कोरोना मरीज, देखें पूरी लिस्ट?
पटना में 2420,
वैशाली में 857,
नालंदा में 671,
समस्तीपुर में 635,
शेखपुरा में 631,
पश्चिमी चंपारण में 655,
गया में 587,
मुजफ्फरपुर में 574,
कटिहार में 570,
सारण में 528,
औरंगाबाद में 444,
बेगूसराय में 477,
मधुबनी में 385,
मुंगेर में 380,
सीवान में 362,
सुपौल में 362,
सहरसा में 359,
पूर्णिया में 333,
जमूई में 281,
पूर्वी चंपारण में 224,
खगड़िया में 273,
किशनगंज में 221,
सीतामढ़ी में 204,
मधेपुरा में 247,
अररिया में 184,
अरवल में 143,
बांका में 122,
भागलपुर में 373,
दरभंगा में 164,
गोपालगंज में 305,
नवादा में 129,
रोहतास में 174,
शिवहर में 114,
कैमूर में 124,
भोजपुर में 109,
जहानाबाद में 105,
0 comments:
Post a Comment