लखनऊ : यूपी में जमीन खरीद रहें हैं, तो जानें कट्ठा, बीघा, धूर की माप इकाई

न्यूज डेस्क: लखनऊ सहित उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में जमीन की खरीद बिक्री तेजी के साथ हो रही हैं। आये दिन लोग घर बनाने के लिए शहरों में जमीन खरीद रहें हैं। लेकिन बहुत से लोगों को इस बारे में जानकारी नहीं होती हैं की यूपी में कट्ठा, बीघा, धुर की माप इकाई क्या हैं।

ताजा रिपोर्ट के मुताबिक भारत के बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड, पश्चिम बंगाल सहित कई राज्यों में भूमि मापन के लिए कट्टा-प्रणाली का उपयोग किया जाता हैं। हालांकि सभी स्थानों पर कट्ठा की माप इकाई अलग-अलग निर्धारित किया गया हैं। इसलिए आप जिस स्थान पर जमीन खरीद रहें हैं उस स्थान के निबंधन कार्यालय में जा कर इसकी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। 

आपको बता दें की उत्तर प्रदेश में 1 कट्ठा औसतन 1350 वर्ग फीट के बराबर होता हैं। हालांकि यूपी के सभी शहरों में ये अलग-अलग हैं। वहीं यूपी में 1 बीघा के 20वें भाग को (कट्ठा ) या (बिस्वा) कहते हैं। इसलिए इसकी जानकारी सभी को होनी चाहिए। 

जानें कट्ठा, बीघा, धुर की माप इकाई। 

1 कट्ठा (बिस्वा) =0.05 बघे जमीन। 

1कट्ठा (बिस्वा) = 125 वर्ग मीटर जमीन। 

1 कट्ठा (बिस्वा) =1350 वर्ग फीट जमीन। 

1 कट्ठा (बिस्वा) =150 वर्ग गज जमीन। 

1 कट्ठा (बिस्वा) =20 धूर (बिस्वांसी) जमीन। 

1 कट्ठा (बिस्वा) =400 (कचवांसी)

1 बीघा =20 कट्ठा (बिस्वा) जमीन 

1 एकड़ =32 कट्ठा (बिस्वा) जमीन। 

1 हेक्टेयर =80 कट्ठा (बिस्वा) जमीन।

20 धुर = 1 कट्टा जमीन। 

20 कट्टा = 1 बीघा जमीन। 

0 comments:

Post a Comment