खबर के अनुसार देश के कुल IAS अफसरों में हर 12वां आईएएस अफसर बिहारी हैं। साल 2019 की रिपोट के मुताबिक आईएएस कैडर के देश में कुल 4964 अधिकारी हैं। जिसमे यूपी के आईएएस अधिकारियों की संख्या 788 है। जबकि बिहार से 416 अधिकारी शामिल हैं।
आपको बता दें की यूपी में 2.90 लाख की आबादी में से एक व्यक्ति आईएएस अफसर बनता हैं। जबकि बिहार में 2.87 लाख में से एक व्यक्ति आईएएस अफसर बनता हैं। जबकि महाराष्ट्र में 3.74 लाख में से एक व्यक्ति आईएएस बना है।
अगर आबादी के हिसाब से देखें तो इसमें बिहार सबसे आगे हैं। जहां के युवा सबसे ज्यादा आईएएस अफसर बनते हैं। वहीं साल 2021 के यूपीएससी के रिजल्ट को देखें तो बिहार के शुभम गुप्ता (1St रैंक), प्रवीण कुमार (7th रैंक) और सत्यम गांधी ने (10th रैंक) हासिल किया था।
0 comments:
Post a Comment