पटना, पूर्णिया, भागलपुर, बक्सर में जमीन लेते समय 10 बातों का ध्यान रखें?
1 .बिहार में जमीन लेते समय सबसे पहले जमीन के दस्तावेजों पर ध्यान दें और निबंधन कार्यालय में जा कर इसकी जांच कराये।
2 .जमीन के सही मालिक से ही जमीन की रजिस्ट्री कराये। याद रखें की एक जमीन का एक से अधिक मालिक हो सकता हैं।
3 .जमीन खरीदने के लिए आप जमीन बेचने वालों को पैसा देने जा रहे हैं तो आप उससे पहले जमीन का एग्रीमेंट आवश्य करें।
4 .बिहार में जमीन अगर सरकार के किसी संबंधित विभाग की हैं या गैरमजरुआ जमीन हैं तो आप इसे भूलकर भी ना खरीदें।
5 .जमीन पर किसी तरह का कोई केस तो नहीं हैं। इसकी जानकारी आवश्य प्राप्त करें। इसके लिए किसी वकील की सलाह लें।
6 .जमीन अगर किसी मंदिर-मठ की हैं तो उसे भूलकर भी ना खरीदें।
7 .जमीन अगर किसी बिल्डर या किसी कंपनी के द्वारा बेचीं जा रही हैं तो पता करें की वो कंपनी रेरा से रजिस्टर है या नहीं।
8 .जमीन खरीदने से पहले ये पता कर लें की उसपर किसी तरह का बैंक लोन तो नहीं हैं।
9 .जमीन खरीदने से पहले उसकी नापी किसी सरकारी अमीन से कराये।
10 .आप जमीन की रजिस्ट्री निबंधन कार्यालय में उपस्थित हो कर कराये।
0 comments:
Post a Comment