पटना, मुजफ्फरपुर समेत 18 नगर निगम में नगर आयुक्‍त को जिम्‍मेवारी

न्यूज डेस्क: बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार के पटना, मुजफ्फरपुर समेत 18 नगर निगम में नगर आयुक्‍त को जिम्‍मेवारी दी गई हैं। जबतक यहां चुनाव नहीं होता हैं तब तक नगर आयुक्‍त के द्वारा काम कार्य का संचालन किया जायेगा। 

खबर के अनुसार नगर विकास एवं आवास विभाग ने अधिसूचना जारी करते हुए कहा हैं की पटना, मुजफ्फरपुर समेत 18 नगर निगम में नगर आयुक्‍त तथा 229 नगर परिषद व नगर पंचायतों में कार्यपालक पदाधिकारियों को प्रशासक की जिम्मेवारी दी गई हैं। 

बता दें की जून महीने में ही राज्य के शहरी निकायों के निर्वाचित बोर्ड के पांच साल का कार्यकाल समाप्त हो गया था। जिसके कारण काम कार्य ठप होने लगे थें। इसे ध्यान में रखते हुए सरकार ने चुनाव तक अधिकारियों को इसकी जिम्मेवारी सौप दी हैं।

इन 18 नगर निगम में नगर आयुक्त को मिली जिम्मेवारी : 

पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, गया, पूर्णिया, बिहारशरीफ, आरा, रोहतास, सीतामढ़ी, मोतिहारी, बेतिया, मुंगेर, कटिहार, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, बेगूसराय और  सहरसा।

0 comments:

Post a Comment