बिहार शिक्षक भर्ती में होगा नया फार्मूला लागू, जानिए

न्यूज डेस्क: बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार शिक्षक भर्ती में नया फार्मूला लागू होने वाला हैं। इसको लेकर विभाग के स्तर पर तैयारी कर ली गई हैं। बहुत जल्द इस नए नियमावली को लागू किया जा सकता हैं। 

खबर के अनुसार कक्षा एक से 12वीं तक की शिक्षक भर्ती में शैक्षणिक व प्रशिक्षण योग्यता जैसे की मैट्रिक से स्नातकोत्तर, डीएलएड और बीएड पर 40 प्रतिशत और बीटेट, सीटेट और एसटीईटी के रिजल्ट पर 60 प्रतिशत का वेटेज दिया जायेगा। 

आपको बता दें की इसको लेकर विभाग के द्वारा नई नियमावली-2022 तैयार की गई हैं। इस नियमावली को मंजूरी के लिए बहुत जल्द बिहार कैबिनेट के पास भेजा जायेगा। कैबिनेट की मंजूरी मिलने के बाद ये नई नियमावली लागू की जाएगी।

मिली जानकारी के अनुसार बिहार के प्रारंभिक स्कूलों में लगभग एक लाख शिक्षकों की बहाली के लिए अगस्त के अंत तक नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता हैं। वहीं हाईस्कूलों में 75 से 80 हजार पदों के लिए सितंबर या अक्टूबर में वैकेंसी आ सकती हैं।

0 comments:

Post a Comment