पटना समेत बिहार के सभी जिलों में होगी भारी बारिश, किसानों को मिलेगी राहत

न्यूज डेस्क: सूखे की मार खेल रहे बिहार के लोगों के लिए अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक पटना समेत बिहार के सभी जिलों में 30 और 31 जुलाई को भारी बारिश होने की संभावना हैं। इसको लेकर मौसम विभाग के द्वारा अलर्ट जारी किया गया हैं। 

दरअसल बिहार में भारी बारिश की ज़रूरत सबसे ज्यादा किसानों को हैं। क्यों की सामान्य से कम बारिश होने के कारण बिहार के कई जिलों में अभी तक धान की रोपनी नहीं हो पा रही हैं और राज्य के किसान काफी परेशान नजर आ रहे हैं।

मौसम विभाग के अनुसार बिहार के कई जिलों में आज से बारिश का दौर और तेज होगा। वहीं 30 और 31 जुलाई को राज्य के कई जिलों में भारी बारिश होगी। इससे किसानों को राहत मिलेगी और धान की रोपनी करने में उन्हें आसानी होगी।

मौसम वैज्ञानिकों का कहना हैं की दक्षिण-पश्चिम मॉनसून की ट्रफ लाइन उत्तर भारत की ओर तेजी से विस्थापित हो रही है। जिसके कारण बिहार में बारिश के आसार लगातार बने रहेंगे। इससे राज्य में गरज के साथ मूसलाधार बारिश हो सकती हैं।

0 comments:

Post a Comment